महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर ने आठवें पोषण मेले का शुभारंभ किया,जिला कलेक्टर डॉ मंजू, उपनिदेशक ऋषभ जैन सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, महिला पर्यवेक्षक, सीडीपीओ सहित विभाग के कर्मचारियों और लाभार्थियों ने भाग लिया।
श्रीगंगानगर:अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अंतर्गत आठवें पोषण मेले का आयोजन बुधवार को अंध विद्यालय स्थित नागेश्वर हॉल में किया गया।

उपनिदेशक ऋषभ जैन ने बताया राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किये अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अंतर्गत आठवें पोषण मेले का आयोजन बुधवार दिनांक 15.10.2025 को अंध विद्यालय स्थित नागेश्वर हॉल में किया गया।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार थीम पर आयोजित मेले का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ओर से पौष्टिक व्यंजनों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मोटे अनाज से बनाए गए व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे।
जिसकी मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने सराहना की और स्थानीय पौष्टिक खाद्य पदार्थों के महत्व पर विशेष चर्चा की। जिला कलक्टर महोदया द्वारा मेले में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई। कलेक्टर डॉ मंजु ने गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव करवाने और गर्भावस्था में पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मेले में पहुंचे लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। श्रीगंगानगर जिला नशा मुक्त अभियान के सहप्रभारी विक्रम ज्याणी एवं उनकी टीम द्वारा नशे पर आधारित नाटिका का मंचन भी किया गया जिसमें नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया।

मेले में विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, महिला पर्यवेक्षक, सीडीपीओ सहित विभाग के कर्मचारियों और लाभार्थियों ने भाग लिया। विभाग में रॉकेट लर्निंग संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा मिष्टशन बुनियाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर करवायी जाने वाली प्री स्कूल शिक्षा गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत नव जन्मी बच्चियों से जिला कलक्टर डॉ मंजू ने केट कटवाकर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया।
महिला बाल विकास श्रीगंगानगर के उपनिदेशक ऋषम जैन ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, कर्मचारियों, लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया ।
