जैसलमेर बस हादसे में लगभग 16 झुलसे यात्री जोधपुर रैफर, प्रशासन ने जारी की सूची
जैसलमेरः बस में आग लगने के बाद लगभग 16 झुलसे यात्रियों को जैसलमेर से जोधपुर रैफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बस में पटाखों का परिवहन हो रहा था. इस कारण से बस में आग बढ़ी. बस के अंदर हुए शॉट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी थी. बस में रखे पटाखों के कारण आग तेज हुई.
भीषण बस आग हादसे में झुलसे लोगों की प्रशासन ने सूची जारी की है. बस आग हादसे में महिपाल सिंह (50) पुत्र नाग सिंह निवासी एका रामदेवरा, ओमपाल (22) पुत्र गुना रान निवासी लाठी, यूनुस (08) पुत्र पीर मोहम्मद निवासी बंबरो की ढाणी, मनोज भाटिया (35) पुत्र राजेश्वर भाटिया निवासी JNU कॉलोनी, एकबाला (52) पुत्र अली खान निवासी गंगाना जोधपुर, फिरोज (40) पुत्र इदुखान निवासी गंगाना जोधपुर, भागा बाई (59) पुत्री हाजी खान निवासी बंबरो की ढाणी, पीर मोहम्मद (60) पुत्र सोरब खान निवासी बंबरो की ढाणी, जीरराज (15) पुत्र अजमल निवासी भवानीपुरा, हुसैन (79) पुत्र इब्राहिम निवासी जनवंड, इमिमता (60) पत्नी पीर मोहम्मद निवासी बंबरो की ढाणी, विशाल (47) पुत्र आशीष निवासी जोधपुर, आशीष (45) पुत्र अभय कुमार निवासी जोधपुर, रफीक (21) पुत्र सामरू खान निवासी गोमट, लक्ष्मण (35) पुत्र गंगाराम निवासी सेतरावा और उबेदुला (50) पुत्र सुमार खान निवासी गोमट गंभीर रूप से झुलसे है.
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने व्यक्त की संवेदनाः
जैसलमेर में हुए बस हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त की. राज्यपाल ने बस में आग लगने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. राज्यपाल ने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. राज्यपाल ने हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
सीएम भजनलाल शर्मा ने व्यक्त की शोक संवेदना
जैसलमेर में हुए बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है. इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सहित प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
10-12 लोगों के मौत की सूचना:
आपको बता दें कि जैसलमेर बस में आग लगने से 10-12 लोगों के मौत की सूचना है. जिसको लेकर फायर ऑफिसर ने जानकारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के लिए रवाना हो गए है. सभी मीटिंग्स और अप्वाइंटमेंट्स तुरंत कैंसिल किए
हेल्पलाइन नंबर जारी:
जैसलमेर में चलती बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत-बचाव में जुटी हुई हे. कलेक्टर प्रताप सिंह ने गहरी संवेदना जताई. घायलों को श्री जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया गया, अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. प्रशासन ने दिए तत्काल चिकित्सा और राहत के निर्देश दिए. मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीमें सक्रिय है. स्थिति पर प्रशासन की नजर, राहत कार्य जारी है. घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए.
📞 9414801400, 📞 8003101400, 📞 02992-252201, 📞 02992-255055 जिला प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया
