आइमा मीडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम- मीडिया परिवारों मेला दशहरा में सांस्कृतिक भ्रमण कार्यक्रम आज, विश्व प्रसिद्ध जेमिनी सर्कस का लाइव शो निशुल्क दिखाया जाएगा
कोटा:ऑल इंडिया मीडिया फाउंडेशन कोटा कमेटी द्वारा आगामी 12 अक्टूबर (रविवार) को मीडिया फैमिली मेला भ्रमण 2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें जिले और प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, डिजिटल न्यूज़ रिपोर्टर, इनफ्लुएंसर तथा उनके परिवारजन भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया परिवारों के बीच सांस्कृतिक एकता, संवाद और सौहार्द को बढ़ावा देना है।
फाउंडेशन की जिला सचिव जेबा पटेल ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4:00 बजे से जेमिनी सर्कस के विशेष शो के साथ होगा, जिसमें मीडिया सदस्यों के लिए आरक्षित सीटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। सर्कस के आकर्षक प्रदर्शन के बाद शाम 7:30 बजे सभी सदस्य बाली गेट से सामूहिक रूप से मेला परिसर में प्रवेश करेंगे। मेला भ्रमण के दौरान राम गेट के समीप एयर इंडिया द्वारा विशेष शो प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात उपस्थित सदस्यगण मेले के मुख्य आकर्षण झूले, भूत बंगला, राम मंदिर दर्शन और पारंपरिक राजस्थान की झलक दिखाने वाले विभिन्न प्रदर्शनों का आनंद लेंगे। कार्यक्रम में मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी का विशेष सहयोग रहेगा।
आइमा जिलाध्यक्ष आर.एस. सामरिया ने बताया कि यह आयोजन केवल मनोरंजन नहीं बल्कि मीडिया जगत के पारिवारिक मिलन का अवसर है, जहाँ पत्रकारिता और संस्कृति का संगम एक साथ देखने को मिलेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थिति और पास लेकर पहुंचने का आग्रह किया है। कार्यक्रम के दौरान मीडिया कवरेज, ग्रुप फोटोग्राफी और सोशल मीडिया लाइव सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए सर्कस प्रबंधन आजम सिद्दीकी और दीपराज सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।
