कोटा में खंडेलवाल वैश्य संगठन का डांडिया महोत्सव सम्पन्न-
नवधा टाइम्स कोटा: खंडेलवाल वैश्य संगठन, रामपुरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का समापन दिनांक 28 सितम्बर 2025 को खंडेलवाल धर्मशाला, कोटड़ी में हुआ। महोत्सव का शुभारंभ मां भगवती की पूजा व आरती से हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए।

कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हिमांशु दुसाद ने बताया की अध्यक्षता श्री नरेंद्र लाभी (अध्यक्ष) ने की तथा मुख्य अतिथि खंडेलवाल समाज कोटा के अध्यक्ष श्री देवकीनंद जी तांबी रहे। इस अवसर पर महामंत्री श्री भारत भूषण धामाणी, कोषाध्यक्ष श्री मुरली मनोहर नाटानी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
समस्त खंडेलवाल समाज बंधुओं ने गरबा और डांडिया की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। क्विज प्रतियोगिता, लकी ड्रॉ व बंपर ड्रॉ ने माहौल को और भी रोचक बनाया। बेस्ट कपल, बेस्ट फीमेल और बेस्ट मेल डांसर को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
महोत्सव के सफल आयोजन पर सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं।
