जयपुर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रस्तावित दौरा,CA,CS,डॉक्टर्स सहित प्रोफेशनल्स से करेंगी संवाद
जयपुर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जयपुर में दौरा प्रस्तावित है. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण 27 सितंबर को जयपुर आएंगी. जयपुर में CA, CS, डॉक्टर्स सहित प्रोफेशनल्स से संवाद करेंगी.
सरकार का मकसद इस निर्णय का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो. इससे आमजन को इसका फायदा मिल सके, महंगाई से राहत मिले. GST के निर्णय से मंहगाई में कमी और विकास दर में तेजी आएगी. इसी के चलते BJP देशभर में नेक्स्ट जैन GST अभियान चला रही है.
