भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनियाँ कल आएंगे कोटा,कई कार्यक्रमों मे करेंगे शिरकत, कोटा शहर जिला महामंत्री मुकेश विजय ने दी कार्यक्रम की जानकारी-
कोटा: भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ सतीश पूनियाँ दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार दोपहर एक बजे कोटा सर्किट हाऊस पहुँचेंगे।
डॉ पूनियाँ कोटा पंहुचकर सर्किट हाउस मे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर संवाद करेंगे।
सर्किट हाऊस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्धारा पूनियाँ का स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा।भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व कोटा शहर जिला महामंत्री मुकेश विजय ने बताया कि पूनियाँ के कोटा आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और पार्टी संघनिष्ट सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्धारा स्वागत किया जाएगा।मुकेश विजय ने बताया कि डॉक्टर सतीश पूनियाँ कोटा में जनसंघ के संस्थापक सदस्य पूर्व शिक्षा मंत्री स्व.श्री हरि कुमार जी औदीच्य की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि व शिक्षारत्न कार्यक्रम व रात्रि को श्री साँवरिया सेठ जी मित्र मंडल कोटा संस्था द्वारा खड़े गणेश जी मंदिर रोड़ धरणीधर गार्डन के सामने आयोजित महाप्रसादी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।श्री पूनियाँ भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा,पंडित अनिल औदीच्य के मातृ शोक व अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों के परिवार में मानवीय क्षति पर श्रद्धांजलि व परिवारजनों से दुखद घडी में सांत्वना हेतु निवास पर जायेगे ।तत्पश्चात महावीर नगर स्थित सनाढ्य भवन पर अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे।
