उदयपुर में विकास और पर्यटन की नई तस्वीर हुई पेश, दीया कुमारी बोलीं- पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं
जयपुर: पर्यटन विकास को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उदयपुर में वाटर शो और लाइट एंड साउंड शो की संभावनाएं तलाशने को कहा साथ ही नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में निर्देश दिए. झीलों और प्राकृतिक सौंदर्य के संरक्षण पर विशेष जोर दिया.
जनजातीय टूरिज्म सर्किट में स्थानीय स्थलों को जोड़ने की योजना को लेकर कहा कि पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट की प्रगति की भी दिया कुमारी ने जानकारी ली. जल्द ही प्रोजेक्ट शिलान्यास के संकेत दिए.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि समयबद्धता और गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए. दीपावली से पहले सभी खराब सड़कें दुरुस्त करने का लक्ष्य दिया. उदयपुर में नाइट ट्यूरिज्म और वाटर शो को हरी झंडी दी.
