मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, ग्राम पिपलोदी झालावाड़ में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पश्चात राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई राहत
जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा फैसला किया हैं. ग्राम पिपलोदी,झालावाड़ में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पश्चात राज्य सरकार द्वारा राहत प्रदान की गई. ग्राम पिपलोदी में सरकार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा 1 करोड़ 85 लाख रुपए के विकास कार्य प्रारंभ होंगे.
1 करोड़ 50 लाख पिपलोदी विद्यालय भवन पुनर्निर्माण के लिए, 11 लाख पिपलोदी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किए गए. 24 लाख पेयजल टंकी निर्माण एवं ट्यूबवेल हेतु खुरंजा रोड निर्माण जिला परिषद से. प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को 13 लाख रुपए की सहायता प्रदान, प्रत्येक गंभीर घायल विद्यार्थी,परिजनों को 1 लाख 36 हजार की सहायता प्रदान की गई.
कुल 11 विद्यार्थी प्रत्येक साधारण घायल विद्यार्थी को 75,400 रुपए की सहायता प्रदान की गई. कुल 10 विद्यार्थी प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को संविदा के माध्यम से चिकित्सा विभाग में नौकरी प्रदान की
गई. 11 परिवारों को निःशुल्क घरेलू कनेक्शन गैस कनेक्शन दिया गया. इसके अलावा सभी परिवारों को एक कैटल शैड, शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग, खिलौने और ट्रैक सूट भी दिए गए.
मनोहरथाना के पिपलोदी में हुए स्कूल हादसे के बाद राहत पैकेज का बड़ा ऐलान, राहत पैकेज के साथ-साथ विकास कार्यों का भी ऐलान, एक करोड़ 85 लाख रुपए के विकास कार्य होंगे शुरू, डेढ़ करोड़ रुपए पिपलोदी विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण के लिए जारी किया बजट, 11 लाख रुपए पिपलोदी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृत, 24 लाख रुपए पेयजल टंकी निर्माण और ट्यूबवेल के लिए स्वीकृत, सामुदायिक भवन और पेयजल टंकी निर्माण का निर्माण होगा MPLAD से, खुरंजा रोड निर्माण का कार्य कराएगी जिला परिषद, प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजनों को 13 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी, गंभीर घायल विद्यार्थी एवं परिजन को 1 लाख 36 हजार रुपए की दी जाएगी सहायता, 11 बच्चों को माना गया गंभीर घायल विद्यार्थी की श्रेणी में, साधारण घायल 10 विद्यार्थियों को 75 हजार 400 रुपए की दी जाएगी सहायता, प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को संविदा पर RMRS के माध्यम से चिकित्सा विभाग में दी जाएगी नौकरी, 11 परिवारों को दिया गया निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन, पिपलोदी के छोटूलाल रैदास को दी गई नियुक्ति, अग्रिम आदेश तक अस्थायी उपकेंद्र पिपलोदी में संविदा पर गार्ड के पद पर दी नियुक्ति, RMRS के माध्यम से संविदा पर दी गई नियुक्ति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोहरथाना ने जारी किए आदेश
मनोहरथाना के पिपलोदी में हुए स्कूल हादसे के बाद राहत पैकेज का बड़ा ऐलान, पिपलोदी के हरकचंद को दी गई संविदा पर नियुक्ति, आंवलहेड़ा CHC मनोहरथाना में गार्ड के पद पर संविदा पर दी गई नियुक्ति, उधम सिंह भील को उपकेंद्र चांदपुरा भिलान PHC पिंडोला में संविदा गार्ड के पद पर किया नियुक्त, पिपलोदी के लक्ष्मण भील को आंवलहेड़ा CHC मनोहरथाना में संविदा पर गार्ड के पद पर लगाया, पिपलोदी की बिनती बाई रेदास को उपकेंद्र पिपलोदी में गार्ड के पद पर संविदा पर लगाया, पिपलोदी के बीरमचंद भील को उपकेंद्र मनपसर PHC कामखेड़ा में गार्ड के पद पर संविदा पर लगाया, पिपलोदी के बाबूलाल भील को उपकेंद्र मनपसर PHC कामखेड़ा में गार्ड के पद पर संविदा पर लगाया, RMRS के माध्यम से दी गई नियुक्ति, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोहरथाना ने जारी किए आदेश
ग्राम पिपलोदी, झालावाड़ में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पश्चात सरकार द्वारा प्रदान की गई राहत, मुआवजे का संक्षिप्त विवरण, ग्राम पिपलोदी में सरकार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा 1 करोड़ 85 लाख रुपए के विकास कार्य प्रारंभ होंगे, 1 करोड़ 50 लाख पिपलोदी विद्यालय भवन पुनर्निर्माण के लिए, 11 लाख पिपलोदी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृत, 24 लाख पेयजल टंकी निर्माण एवं ट्यूबवेल हेतु खुरंजा रोड निर्माण जिला परिषद से, प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को 13 लाख रुपये की सहायता प्रदान, प्रत्येक गंभीर घायल विद्यार्थी, परिजनों को 1 लाख 36 हजार की सहायता प्रदान की गई, कुल 11 विद्यार्थी प्रत्येक साधारण घायल विद्यार्थी को 75,400 रुपये की सहायता प्रदान की गई, कुल 10 विद्यार्थी, प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को संविदा के माध्यम से चिकित्सा विभाग में नौकरी प्रदान, 11 परिवारों को निःशुल्क घरेलू कनेक्शन गैस कनेक्शन दिया गया, इसके अलावा सभी परिवारों को एक कैटल शैड, शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग, खिलौने और ट्रैक सूट भी दिए गए
