भाटिया एंड कंपनी का धमाकेदार ऑफर! दो दिवसीय कार केंप 13-14 सितंबर को , जाट समाज तलवंडी और AC वाले गणेश मंदिर पर होगा कैंप का आयोजन – GST और ऑफर्स में हजारों की छूट के साथ मारुति सुजुकी एरिना की कारों को खरीदने का मौका,
कोटा: भाटिया एंड कंपनी के दो दिवसीय कार केंप का आयोजन 13-14 सितंबर को जाट समाज तलवंडी और AC वाले गणेश मंदिर पर होगा,ग्राहकों को GST के साथ मिलेंगे 86000 तक के फायदे,

धमाकेदार ऑफर! हजारों की छूट के साथ मारुति सुजुकी एरिना की कारों को खरीदने का मौका, जानें किस मॉडल पर कितना फायदा
मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 में अपनी पॉपुलर कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर की घोषणा की है। ऐसे में आप भी अगर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी की एरिना डीलरशिप भाटिया एंड कंपनी कोटा पर मिल रहे कैश डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स
Maruti Suzuki Arena Cars Discount In september 2025: मारुति सुजुकी की कार खरीदने वालों के लिए इस महीने अच्छा मौका है। जी हां, कंपनी की एरिना डीलरशिप पर मिल रही ज्यादातर कारों पर आपको हजारों रुपये की छूट मिल जाएगी, जो कि कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बोनस के साथ ही एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट्स के रूप में हैं। 22 सितंबर से लागू GST 2.0 के फायदे भी दिये जा रहे है,
जी हाँ , ना पैदल ,ना 𝐓𝐰𝐨 𝐖𝐡𝐞𝐞𝐥𝐞𝐫 और ना पुरानी गाड़ी से अब चलेंगे सिर्फ नयी 𝐌𝐚𝐫𝐮𝐭𝐢 𝐒𝐮𝐳𝐮𝐤𝐢 𝐀𝐫𝐞𝐧𝐚 की चमचमाती 𝐅𝐨𝐮𝐫 𝐖𝐡𝐞𝐞𝐥𝐞𝐫 से वो भी भाटिया एंड कंपनी के धमाकेदार ऑफर के साथ जिसमे मिले आपको बेहतरीन 𝐃𝐢𝐬𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 , 𝐄𝐚𝐬𝐲 𝐄𝐌𝐈 के साथ 𝐄𝐚𝐬𝐲 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 की सुविधा वो भी एक से बढ़ कर एक बेहतरीन 𝐂𝐨𝐥𝐨𝐮𝐫 𝐎𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 के साथ
भाटिया एंड कंपनी कोटा की तरफ से कार केंप मे मिलने वाले फायदे और सुविधाएं
– सबसे बेहतरीन मूल्य पाएं अपनी पुरानी गाड़ी का
– आसानी से अपग्रेड करें नए शानदार मॉडल में
– पाएं फटाफट और पारदर्शी मूल्यांकन, बिना किसी झंझट के
– साथ ही आसान लोन और 𝐄𝐌𝐈 विकल्प
– हर मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध
मारुति सुजुकी एरीना कार खरीदने के 5 मुख्य कारण ₹86000* तक के GST फायदे के साथ
₹30000/- तक का फेस्टिवल ऑफर्स
₹50000 तक का स्क्रैच कार्ड ऑफर
15 सितंबर से पहले बुकिंग करवाने पर ₹25,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ
(आसान लोन सुविधा जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ)
₹25000 तक के एक्सचेंज / स्क्रैप बेनिफिट (अपनी पुरानी कार की कीमत गिरने से पहले बुक करे)
भाटिया एंड कम्पनी
जी 11-12, डकनिया रेल्वे स्टेशन के पास ऑटोमोबाईल जोन, कोटा (राज.) 324005
आप कार बुकिंग या किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिये नंबरों पर संपर्क कर सकते है-
अमित-8003297141, तंवर-9928190836, महेन्द्र-9587898054, तरुण-9829045729
जगदीश-9116019445, राजकुमार नागर-9828175534
यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए देर न करें! अधिक जानकारी के लिए 13-14 सितंबर को कैंप मे या 𝐒𝐡𝐨𝐰𝐫𝐨𝐨𝐦 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 करे

जिन कारों पर आपको छूट मिलेगी, उनमें ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सिलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, ब्रेजा, अर्टिगा और ईको जैसी हैचबैक, सेडान, एसयूवी, एमपीवी और वैन हैं। तो चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं कि मारुति की किन-किन गाड़ियों पर आपको कितने रुपये तक का फायदा मिल जाएगा और आपके लिए कौन सी डील सबसे अच्छी रहेगी।
मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के पेट्रोल मैनुअल और CNG वेरिएंट्स पर इस महीने ग्राहकों को ₹70000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। वहीं, स्विफ्ट के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 75000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगन आर के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 73100 रुपये तक का और पेट्रोल AMT वेरिएंट्स पर 78000 रुपये तक का फायदा इस महीने मिल सकता है। वहीं, वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट्स पर 75000 रुपये से लेकर 80000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।
Maruti Alto K10 पर 68100 रुपये तक का फायदा
Maruti Brezza पर कितना फायदा
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही कुल 45,000 रुपये का फायदा इस महीने मिल जाएगा। वहीं, ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार अर्टिगा के पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट पर ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का लाभ इस महीने मिल सकता है।
मारुति सुजुकी की बेस्ट माइलेज कारों में से एक सिलेरियो के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 58,100 रुपये, पेट्रोल AMT वेरिएंट्स पर 60,000 रुपये तक का और CNG मैनुअल वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक का फायदा इस महीने मिल रहा है।
मारुति सुजुकी के पॉपुलर वैन ईको के पेट्रोल वेरिएंट पर 43,100 रुपये तक का और CNG के साथ ही कार्गो वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, ईको के Ambulance वर्जन पर 5,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।
मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कारों में से एक एस-प्रेसो के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ कुल 58,100 रुपये तक का फायदा मिलेगा। वहीं, पेट्रोल AMT वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ कुल फायदा 62,500 रुपये तक होगा। एस-प्रेसो के CNG मैनुअल वेरिएंट पर 57,500 रुपये तक का लाभ होगा।
मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के मॉडल पर ग्राहकों को इस महीने 5,000 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है। डिजायर की एक्स शोरूम प्राइस 6.84 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है।
भाटिया एंड कंपनी के इस कैंप के माध्यम से ग्राहकों को GST और डीलर ऑफर्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकेगा,
जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगी, जिसके बाद ऑटो सेक्टर में भी इसका खास असर देखे जाने की उम्मीद है. वहीं, भाटिया कंपनी अपने ग्राहकों को फ़ायदा देने के लिए इस कैंप का आयोजन कर रही है
