प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने कहा- अतिवृष्टि प्रभावितों तक त्वरित राहत पहुंचाएं,फसल खराबे का जल्द आंकलन करने के दिए निर्देश
टोंक। टोंक जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने जिले में अतिवृष्टि से हुए हालातों की समीक्षा करते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टेªट सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारी आमजन से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
जिला प्रभारी सचिव ने गिरदावरी फसल नुकसान के सर्वे, पीएम फसल बीमा योजना के दावों, मुआवजा प्रक्रिया की समीक्षा कर इस कार्य में पारदर्शिता एवं तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि के दौरान हुई जन व पशु हानि, लोगों के घरों व सम्पŸिा के हुए नुकसान का आंकलन कर आर्थिक सहायता के प्रस्ताव भिजवाए जाएं, ताकि समय पर उनकी मदद की जा सके।
प्रभारी सचिव ने बारिश के बाद मौसमी बीमारियों को लेकर सीएमएचओं शैलेन्द्र सिंह चौधरी को सतर्क रहने के निर्देश दिए। जल भराव वाले क्षेत्रों एंटी लार्वा गतिविधियों को अंजाम दिया जाएं। रेपिड रेस्पोन्स टीम निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्य करें। उन्होने पशुओं की बीमारियों को लेकर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक छोटू लाल बैरवा को प्रो. एक्टिव रहने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान एवं 18 सितम्बर से गांव चलो अभियान चलाया जाएगा। जनोपयोगी कार्य सम्पादित करने के लिए इस अभियान का व्यापक प्रचार सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही आमजन को दिए जाने वाले लाभ की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सहकार सदस्यता अभियान भी संचालित किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को तीनों अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने जिले के पंच गौरव की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्य योजना बनाकर इनके विकास को लेकर कार्य करने को कहा। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करनानी एवं आईसीडीएस की उप निदेशक सरोज मीना को स्कूलोें एवं आंगनबाड़ियों के रिपेयर एवं रेस्टोरेशन के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एचएल मीना को बारिश में क्षतिग्रस्त हुई सड़को की टेंडर प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए, ताकि बारिश का मौसम खत्म होते हुए तेजी से इस कार्य को पूरा कराया जा सकें। उन्होंने अतिवृष्टि में क्षतिग्रस्त हुए राहोली, जोधपुरिया, इस्लामपुरा के तालाबों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम रामभरत सौंकरियां, सीईओ परशुराम धानका, उप वन संरक्षक मरिय शाइन ए, एसडीओं हुक्मीचंद रोहलानिया, एसीईओ ललित कुमार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
खेतों में जाकर देखा फसल खराबा
टोंक जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने उपखण्ड निवाई के ग्राम पहाड़ी के खेतों में जाकर जलमग्न फसलों का निरीक्षण किया। प्रभावित किसानों से बात कर उन्हें सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया किसानों ने बताया की उनकी मूंग, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, की फसल अत्यधिक बारिश से गल गई है। साथ ही खेतों में पानी भरा होने के कारण रबी की फसल के लिए भी परेशानी होगी। जिला प्रभारी सचिव ने मौके पर पटवारी मनोज कुमार द्वारा की गई ई गिरदावी की प्रक्रिया को देखा तथा कियानों को स्वयं गिरदावारी करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निवाई के उपखण्ड अधिकारी रामकरण सिंह, तहसीलदार नरेश गुर्जर भी मौजूद रहें।
