जिला प्रभारी सचिव अनिल अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक, आपदा प्रबंधन को लेकर दिए सख्त निर्देश
किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पुख्ता तैयारी रखें– प्रभारी सचिव
कोटपूतली-बहरोड़। आयुक्त विभागीय जांच, राजस्थान एवं जिला प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन एवं राहत-बचाव कार्यों की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अतिवृष्टि के मद्देनजर प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क और तत्पर रहना आवश्यक है ताकि किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी भी बैठक में मौजूद रहीं.
प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए अस्थायी आश्रय-स्थल उपलब्ध कराने की पूर्व तैयारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार भोजन, स्वच्छ पेयजल, दवाइयाँ और कपड़े प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित रूप से पहुँचाने की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन 24×7 सक्रिय रहें तथा आमजन को सही और समयबद्ध जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जाए, जिससे किसी प्रकार की अफवाह न फैले। आपदा सुरक्षा दलों एवं स्वयंसेवकों की अग्रिम तैनाती सुनिश्चित करने के साथ-साथ चिकित्सा दल, पशु चिकित्सक दल और मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों को भी अलर्ट मोड पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों एवं प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल स्रोतों का क्लोरीनेशन, भोजन की गुणवत्ता और बीमारियों की रोकथाम संबंधी जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि आमजन से प्राप्त शिकायतों का समन्वय और संवेदनशीलता से निस्तारण करें। साथ ही कृषि विभाग को वर्षा के मद्देनजर फसल खराबे से प्रभावित किसानों को विभिन्न योजनाओं से पात्रतानुसार संबल एवं सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
साथ ही प्रभारी सचिव ने गिरदावरी, फसल नुकसान के सर्वे, बीमा दावों और मुआवजा प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पशुहानि का आकलन, चारे की व्यवस्था, पशु-टीकाकरण तथा पंचगौरव योजना व पुस्तिका, गाँव चलो अभियान, शहर चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारी एवं जनभागीदारी बढ़ाने हेतु सुझाव, योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा भी की गई। उन्होंने आगामी अभियानों को सफल बनाने हेतु टीम के रूप में कार्य करने और बारिश के मद्देनजर प्रोएक्टिव होकर लक्ष्यों के अनुरूप अपने प्रयासों को गति देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गैप्स की पूर्ति करने हेतु आयोजित प्री-कैंप्स को और अधिक प्रभावी बनाने और जिले के पंच गौरव को संरक्षित करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव को वर्षा के मद्देनजर विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का पुन: निरीक्षण कर दोहरी सतर्कता बरतने को कहा।
जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम ओम प्रकाश सहारण ने पीपीटी के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवं सहायता के तहत जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित परिसंपत्ति, नुकसान, विभाग को भेजे प्रस्तावों, उपखंड एवं पंचायत समितिवार जर्जर स्कूल भवनों की समीक्षा रिपोर्ट, रेस्क्यू कार्य, सड़कों पर जलभराव वाले स्थानों पर मरम्मत कार्य व वर्षा की सूचना, स्वच्छ भारत मिशन, आईएचएचएल फाइनेंशियल प्रोग्रेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान एसडीएम बृजेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद, जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा, उप निदेशक आईसीडीएस सतपाल यादव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे
