अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने किया वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण – संभागीय आयुक्त पूनम एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी रहे उपस्थित
जयपुर: प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुशासन एवं संवेदनशील प्रशासन की परिकल्पना के अनुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विगत दिनों हुई भारी वर्षा से प्रभावित उपखण्ड क्षेत्र चाकसू की तहसील कोटखावदा का आज अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ संभागीय आयुक्त जयपुर पूनम, जिला कलक्टर जयपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 1 से 4 सितम्बर 2025 तक तहसील चाकसू में 46 मिमी एवं तहसील कोटखावदा में 340 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिसके चलते क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इनमें चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे पर ग्राम पंचायत छांदेल कला में ढूंढ नदी पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण का सुझाव, ग्राम पंचायत झांपदा कला में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत एवं स्थाई समाधान हेतु ग्राम पंचायत और सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश, उपखण्ड क्षेत्र के सभी जलाशयों एवं बड़े बांधों की नियमित देखरेख एवं सतत निगरानी हेतु जल संसाधन विभाग को निर्देश, झांपदा कला के खेल मैदान की क्षतिग्रस्त दीवार को दुरुस्त कराने के निर्देश तथा कोटखावदा कस्बे में जलभराव की शीघ्र निकासी के लिए पंचायत राज विभाग को निर्देश शामिल रहे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुशासन विजन के अनुरूप विभागीय समन्वय और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रभावित आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं सुधार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गति देने के निर्देश भी प्रदान किए।
