नागौर एसपी मृदुल कच्छावा का जन्मदिन आज,IAS-IPS अधिकारी सहित शुभचिंतक, फॉलोवर्स, सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म से दे रहे हैं शुभकामनाएं
नागौर: एसपी मृदुल कच्छावा को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे IAS-IPS अधिकारी सहित मित्र, शुभचिंतक, फॉलोवर्स, सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म से दे रहे हैं शुभकामनाएं.
दबंग आईपीएस अफसर की छवि है मृदुल कच्छावा की, वहीं सरल सौम्य सहज हसमुख स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं कच्छावा रिजल्ट ओरिएंटेड अफसर है मृदुल कच्छावा, नागौर एसपी रहते कई बड़ी वारदातों का किया खुलासा नागौर मे नशे को रोकने में कच्छावा ने हासिल की सफलता, हाल ही मे SP नागौर मृदुल कच्छावा के निर्देशन में 5 साल से फरार डोडा – पोस्त तस्कर को पकडा,
हाल ही में मृदुल कच्छावा SP नागौर के निर्देशन में ऑपरेशन नीकलण्ठ के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु नागौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर, अवैध मादक पदार्थ एम.डी. तथा स्मैक जब्त की गई। आरोपियों से परिवहन हेतु प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा एक कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई, एसपी मृदुल कच्छावा एक ईमानदार और दबंग अफसर है जहाँ भी रहते है वहाँ प्रभावी तरीके से अपराध पर लगाम लगाने का काम करते है।
-SWAPNIL KHANDELWAL, EDITOR IN CHIEF,
NAVDHA TIMES
