विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने किया बैठक का बहिष्कार,
जयपुर: राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर वासुदेव देवनानी द्वारा आहूत की गई सर्वदलीय बैठक में सिर्फ एक दल भाजपा के नेता ही शामिल हुए . प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने बैठक का बहिष्कार किया वही अन्य दलों के प्रतिनिधि भी ग़ैर मौजूद रहे .
राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र को सुचारू चलाने के लिए स्पीकर वासुदेव देवनानी ने आज विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने बैठक का बहिष्कार कर दिया . आरएलडी, बसपा व आदिवासी पार्टी के विधायक भी बैठक में शामिल नहीं हुए . नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बयान जारी करके कहा कि विधानसभा को लेकर शुरुआत से ही भाजपा सरकार की मंशा अच्छी नहीं रही है . विधानसभा में भी कई वाकये ऐसे हुए जो एक पक्षीय रहे .
विधानसभा में सवालों के जवाब पहले जनता के लिए पोर्टल पर अपलोड होते थे, वो इस बार अपलोड नहीं किए गए . जूली ने कहा कि एकतरफा अप्रोच के कारण आज कांग्रेस पार्टी ने इस बैठक का बहिष्कार किया है.
वहीं बैठक के बाद सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष से तारीख़ पूछकर ही आज की बैठक तय की गई थी लेकिन आज के बहिष्कार से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है.
इधर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी विधायकों से कहा है कि मानसून सत्र में नियम के तहत सदन की करवाई में हिस्सा लेकर जनहित के मुद्दे उठाए और नियमों-मर्यादाओं के अनुसार व्यवहार करे! देवनानी ने कहा कि महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक बहस हो. पक्ष और विपक्ष के सदस्य आसन से मर्यादित व्यवहार करे.
