कोटा में नारायणा हॉस्पिटल जयपुर की और से स्वास्थ्य पर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित-नारायणा हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर्स ने बीमारियों के इलाज,बचाव,सावधानियों के बारे मे चर्चा की,कई सामाजिक संगठन और सर्व समाज के वरिष्ठ लोग हुए कार्यक्रम मे शामिल-
स्वास्थ्य पर परिचर्चा-कोटा में नारायणा हॉस्पिटल जयपुर की और से सोमवार शाम राजीव गाँधी नगर स्तिथ होटल मे स्वास्थ्य पर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, नारायणा हॉस्पिटल जयपुर ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं बीमारियों के इलाज बचाव उपाय के लिए जन जागृति अभियान के रूप मे यह कार्यक्रम रखा गया।

कोटा:स्वास्थ्य पर परिचर्चा का कार्यक्रम मे डॉ. योगेश अग्रवाल न्यूरो सर्जन सीनियर कंसल्टेंट ने लोगों को कमर दर्द, स्लिप डिस्क, ब्रेन ट्युमर, गर्दन दर्द, लकवा जैसी गंभीर बीमारियों के बारे मे विस्तार से बताया , साथ ही डॉ. अग्रवाल ने समय पर परामर्श लेने का महत्व समझाया, उन्होंने बताया किन किन तरह की जांचो से इन बीमारियों के बारे मे पता लगाया जा सकता है साथ ही इन बीमारियों के सर्जिकल ट्रीटमेंट की भी विस्तार से चर्चा की,
डॉ अग्रवाल ने सभी तरह की बीमारियों से बचने के उपाय बताये और हेल्थ मैनेजमेंट के साथ पोषक तत्वों को प्रतिदिन डाइट मे शामिल करने के सुझाव दिये, उन्होंने लाइफ स्टाइल मे व्यायाम योग करने की सलाह दी, डॉ अग्रवाल ने हेड इंजरी से बचने के लिए सभी को हेलमेट पहने की सलाह भी दी,

वहीं डॉ. अंशु काबरा ने हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर के बारे मे विस्तार से चर्चा की, उन्होंने स्टंट डालने के बारे मे साधारण भाषा मे समझाया, उन्होंने बताया आज के समय मे सभी को सजग रहना चाहिए और समय समय पर अपने हार्ट संबंधित जाँच करवाते रहना चाहिए, जिससे हमे अपने हार्ट की हेल्थ के बारे मे पता चल सके,
परिचर्चा मे डॉ. शुभम ने फेफड़ा रोग अस्थमा रोग के बारे मे विस्तृत चर्चा की, साथ ही उन्होंने कबूतर को दाना डालने के नुकसान के बारे मे भी बताया।

कार्यक्रम मे हाड़ौती क्षेत्र के कई प्रमुख सामाजिक संगठनों ने भाग लिया जिसमे JCI के तनुज खंडेलवाल, उद्योग एवं प्रकोष्ठ, बारां के अजय मेहता,भारत विकास परिषद से अंकित गालव, अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन से रिंकी मेहता, गोविंद गौशाला समिति से आशीष शर्मा, अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा समिति
से मोहन लाल , खंडेलवाल समाज से मयंक ठाकुरिया ,सिंधी समाज से तरूण गोदवाणी , महिला जागृति मंच शिखा मेठी,माहेश्वरी समाज से हेमन्त लड्डा , विजयवर्गीय समाज
से महावीर प्रसाद विजय, महिला कल्याण समिति से मंजू गुप्ता, नामदेव समाज से विक्की नामदेव, सेन समाज से पवन सेन सहित विभिन्न संगठन और समाज के लोग उपस्थित रहे।
