एडीएम प्रथम अलवर मुकेश कायथवाल पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप- पीड़ित ने मुख्य सचिव सुधांश पंत को दी लिखित शिकायत, मुख्य सचिव ने जाँच करवाकर कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अलवर मिनी सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। मीटिंग के बाद जैसे ही वे बाहर निकले तो एक व्यक्ति ने कागज थमाते हुए कहा- अलवर एडीएम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। यह सुनते ही सब चौक गए। इस पर सीएस ने कहा जांच कराता हूं।

(पीड़ित- राजेश यादव)
अलवर:अलवर जिले में न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं,राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत के सामने एक व्यक्ति ने अपने साथ हुए घटनाक्रम का जिक्र किया, ग्राम लौघाडी निवासी राजेश कुमार यादव ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मुकेश कायथवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव को ज्ञापन भी सौंपा,राजेश कुमार यादव का आरोप है कि उनके पिता रामावतार यादव की जमीन संबंधी इंतकाल संख्या 351 (दिनांक 06 जुलाई 2022) पर उन्होंने अपील दायर की थी. इस मामले की सुनवाई एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल की कोर्ट में चल रही थी. राजेश का कहना है कि उनके वकील की बहस कई बार पूरी हो चुकी थी, इसके बावजूद फैसला टालते रहे, जब वे व्यक्तिगत रूप से मिले तो एडीएम प्रथम ने कथित तौर पर एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की और कहा कि रकम देने पर ही फैसला उनके पक्ष में होगा, राजेश कुमार ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे रिश्वत नहीं दे सके, जिस वजह से उनकी अपील 20 अगस्त 2025 को खारिज कर दी गई, उनका आरोप है कि विपक्षी पक्ष से भारी रिश्वत लेकर यह निर्णय दिया गया है, राजेश कुमार ने मुख्य सचिव से एडीएम मुकेश कायथवाल पर सख्त कार्रवाई और उनकी अपील की निष्पक्ष जांच कर सही न्याय दिलाने की मांग की है, इस पर मुख्यसचिव सुधांश पंत ने जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।
