मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार की चर्चाएं, कुछ विधानसभा सीटें ऐसी, जहां से मंत्री बनने का रहा है समृद्धशाली इतिहास,देखिए ये खास रिपोर्ट
जयपुर: भजन लाल सरकार में मंत्री परिषद फेरबदल विस्तार की चर्चाओं के बीच आज हमको अनूठा इतिहास बताते है.राजस्थान की कुछ विधानसभा सीटे है जहां से बीजेपी सरकारों और कांग्रेस सरकारों में मंत्री बनने का रिकॉर्ड रहा है.आज हम ऐसी ही सीटों का इतिहास बताते है लेकिन अभी हम उन सीटों को ही ले रहे है जहां वर्तमान में बीजेपी के विधायक है. राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा सीट का अलग मिजाज है.जो उनके इतिहास को समृद्ध शाली बनाता है. यहां के विधायकों का मंत्री बनने का रिकॉर्ड रहा है.चाहे बीजेपी का रहा हो या कांग्रेस का.अभी जहां से बीजेपी के विधायक है उस सीट के गौरवशाली इतिहास को आपके सामने रखते है.
कोलायत – बीजेपी राज में देवीसिंह भाटी
कांग्रेस राज में भंवर सिंह भाटी
अभी विद्यायक है देवी सिंह भाटी के पौते अंशुमान सिंह भाटी
जैतारण –
वसुंधरा शासन में सुरेंद्र गोयल UDH और PHED मंत्री रहे थे
अभी भजन लाल सरकार में अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय मंत्री
बिलाड़ा
गहलोत सरकार में राजेंद्र चौधरी मंत्री रहे थे
वसुंधरा राजे सरकार में अर्जुन लाल गर्ग रहे थे
सरदारपुरा
सरदारपुरा का रिकॉर्ड तो मुख्यमंत्री देने का रहा
यहां से जीते अशोक गहलोत रह चुके थे तीन बार सीएम
मांडल
बीजेपी सरकार में कालू लाला गुर्जर मंत्री रहे थे
कांग्रेस राज में रामलाल जाट मंत्री रहे थे
मालपुरा
कांग्रेस राज सुरेंद्र व्यास और डॉ चंद्रभान मंत्री रहे थे
बीजेपी राज में अभी कन्हैया लाल चौधरी मंत्री है
मालवीयनगर
बीजेपी की परंपरागत सीट
वसुंधरा राजे के दोनों शासन में मंत्री रहे थे
अंता
बीजेपी राज में प्रभुलाल सैनी मंत्री रहे थे
कांग्रेस सरकार में प्रमोद जैन भाया मंत्री रहे थे
गुढामालानी
कांग्रेस राज में हेमाराम चौधरी मंत्री रहे
बीजेपी राज में अभी केके विश्नोई मंत्री है
केके के पिता लादू राम विश्नोई भी मंत्री रह चुके
सिविल लाइंस
कांग्रेस राज में प्रताप सिंह खाचरियावास मंत्री रहे थे
बीजेपी राज में अरुण चतुर्वेदी मंत्री थे
नदबई
बीजेपी राज में कृष्णेंद्र कौर दीपा मंत्री रही थी
यही के विधायक यदुनाथ सिंह भी मंत्री रह चुके
कांग्रेस राज में जोगिंदर सिंह अवाना के पास मंत्री का दर्जा था
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह अभी यहां से बीजेपी विधायक
बहरोड़
कांग्रेस राज में घासीराम यादव मंत्री रहे थे
बीजेपी राज में जसवंत यादव को मंत्री बनने का अवसर मिला
श्रीमाधोपुर
कांग्रेस सरकार में दीपेंद्र सिंह शेखावत मंत्री रहे थे
बीजेपी राज में झाबर सिंह खर्रा मंत्री रहे रह चुके
झाबर सिंह खर्रा के पिता हरलाल सिंह भी मंत्री रहे थे
सुमेरपुर
कांग्रेस राज में बीना काक मंत्री रही थी
बीजेपी राज में मदन राठौड़ विधानसभा के उप मुख्य सचेतक बनाए गए
कभी भजन लाल सरकार में जोराराम कुमावत मंत्री है
विद्याधरनगर
वसुंधरा राजे शासन में नरपत सिंह राजवी मंत्री थे
अभी भजन लाल सरकार में दीया कुमारी उप मुख्यमंत्री है
लूणी
यहां से विद्यायक रहे पूनम चंद विश्नोई विधानसभा अध्यक्ष रहे
कांग्रेस राज में कद्दावर नेता रामसिंह बिश्नोई मंत्री थे
अभी भजन लाल शर्मा सरकार में जोगाराम पटेल कैबिनेट मंत्री है
राजसमंद
कांग्रेस राज में निरंजन नाथ आचार्य विधानसभा अध्यक्ष रहे
वसुंधरा राज में किरण माहेश्वरी कैबिनेट मंत्री थी
बानसूर
जगत सिंह दायमा मंत्री रहे थे
बीजेपी राज में रोहिताश्व शर्मा मंत्री बने
कांग्रेस राज में शकुन्तला रावत मंत्री थी
बाली
भैरों सिंह शेखावत यहां से विधायक रहे
भैरों सिंह शेखावत राज्य के मुख्यमंत्री रहे
बीजेपी राज में पुष्पेंद्र सिंह बाली मंत्री रहे थे
कामां
कांग्रेस राज में तैय्यब हुसैन मंत्री रहे
गहलोत राज में जाहिदा मंत्री थी
छबड़ा
भैरों सिंह शेखावत यहां से विद्यायक रहे
वसुंधरा राज में प्रताप सिंह सिंघवी मंत्री थे
दूदू
कांग्रेस राज में बाबू लाल नागर मंत्री थे
बीजेपी राज में प्रेम चंद बैरवा अभी उप मुख्यमंत्री है
शेरगढ़
खेत सिंह राठौड़ बड़े कांग्रेस नेता थे
कांग्रेस राज में लगातार मंत्री रहे थे
सांगानेर
बीजेपी राज में विद्या पाठक ,घनश्याम तिवाड़ी मंत्री रहे
कांग्रेस राज में इंदिरा मायाराम मंत्री थी
अभी यहां से विधायक भजन लाल शर्मा राज्य के मुख्यमंत्री है
बांदीकुई
कांग्रेस राज में BN जोशी,चंद्र शेखर शर्मा , शैलेन्द्र जोशी मंत्री थे
यहां से विधायक रहे रामकिशोर सैनी भी मंत्री रहे
रामगंज मंडी
कद्दावर कांग्रेन नेता रामकिशन वर्मा मंत्री रहे
बीजेपी राज में अभी मदन दिलावर राज्य के शिक्षा मंत्री
झोटवाड़ा
कांग्रेस राज में लाल चंद कटारिया मंत्री थे
भजन लाल सरकार में मंत्री है कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़
नसीराबाद
कांग्रेस राज में गोविंद सिंह गुर्जर मंत्री थे
बीजेपी राज में सांवर लाल जाट मंत्री रहे
लालसोट
कांग्रेस राज में परसादी लाल मीणा मंत्री रहे
वसुंधरा राज में वीरेंद्र मीणा मंत्री थे
झालरापाटन
वसुंधरा राजे के सियासी गढ़ के तौर पर विख्यात
राज्य की दो बार सीएम रही रहे
अभी भी इस सीट से विधायक
खाजूवाला
कांग्रेस राज में गोविंद राम मेघवाल मंत्री थे
बीजेपी राज में विश्वनाथ मेघवाल संसदीय सचिव रहे
डीग कुम्हेर
बीजेपी राज में डॉ दिगंबर सिंह मंत्री रहे थे
कांग्रेस राज में विश्वेंद्र सिंह मंत्री पद पर थे
निंबाहेड़ा
कांग्रेस राज में उदय लाल आंजना सहकारिता मंत्री
बीजेपी राज में श्रीचंद कृपलानी UDH मंत्री रह चुके
लूणकरणसर
कांग्रेस राज में वीरेंद्र बेनीवाल मंत्री रहे
बीजेपी राज में अभी सुमित गोदारा खाद्य मंत्री है
चूरू
कुम्भाराम आर्य यहां से विधायक रहे मंत्री बने
कांग्रेस राज में हमीदा बेगम मंत्री रही
बीजेपी राज में राजेंद्र राठौड़ मंत्री बने
प्रतापगढ़
वसुंधरा राजे सरकार में नंदलाल मीणा मंत्री रहे
भजन लाल सरकार में मंत्री है हेमंत मीणा
राजस्थान की कुछ सीटों पर वहां का सियासी इतिहास अनूठा है जो यहां के वर्तमान को प्रभावित करता है.मंत्री बनने के कारण उस विधानसभा सीट को राजनीतिक सुर्खियां मिलती है.
