केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा, हमारे सैनिकों ने कर्म देखकर..
जोधपुरः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर दौरे पर है. इस दौरान मारवाड़ राजपूत सभा भवन में वीरांगनाओं का सम्मान किया गया. राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ का इतिहास गौरवशाली रहा है है. देश सीमाओं पर जवानों से मिलता हूं तो गर्व होता है. राजस्थान के बारे में पूरे दुनिया जानती है. राजस्थान शक्ति और भक्ति के लिए जाना जाता है. भामाशाहों के संपति ले लिए भी राजस्थान जाना जाता है.
ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा. हमारे सैनिकों ने धर्म देखकर नहीं,कर्म देखकर मारा. 22 तारीख को पहलगाम की घटना हुई थी, 23 को सभी सेना प्रमुखों की बैठक बुलाई. जब पूछा युद्ध के लिए तब सभी उसी वक्त युद्ध को तैयार थे. भारत किसी को छेड़ेगा नहीं,मगर छेड़ा तो छोड़ेगा नहीं.
पूरी दुनिया में भारत ऑपरेशन सिंदूर के बाद और प्रभावी बना है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और मजबूत बना है. न झुकेंगे,न टूटेंगे के आधार पर भारत आगे बढ़ रहा है. आर्थिक क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है, दुनिया के चौथे स्थान पर स्थान बनाया है. भारत,दुनिया के आर्थिक क्षेत्र में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है.
