न्यायालय के आदेश पर फिर मिली प्रधान की कुर्सी,लाडपुरा पंचायत समिति प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने संभाला पदभार, शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
नवधा टाइम्स जयपुर/ कोटा : लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने 6 महीने बाद आज पदभार ग्रहण किया। गुड्डू को फरवरी के महीने में प्रधान पद से हटा दिया था। इसके बाद वे कोर्ट में गए। कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से प्रधान पद संभाला। प्रधान पदभार के दौरान कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, कांग्रेस नेता अनूप ठाकुर आईना महक, मोइनुद्दीन गुड्डू मौजूद रहें।
प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने बताया- आज पदभार ग्रहण करने से पहले कोर्ट चौराहे पर मौजूद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था। भारत देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कानून चलता है, जिन लोगों ने मुझे सस्पेंड किया था उनके खिलाफ कोर्ट में गया और कोर्ट के आदेश के बाद फिर से सच्चाई की जीत हुई। उन्होंने बताया कि अब विकास कार्य को प्रगति मिलेगी और मेरे जाने के बाद जो घोटाले हुए थे, उन्हें वापस उजागर किया जाएगा।
दरसल ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू की निलंबित किया था। वित्तीय अनियमितताओं की जांच अति. आयुक्त एवं शासन उप सचिव (जांच) इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी किए थे।
जांच रिपोर्ट में पंचायत समिति लाडपुरा, जिला कोटा की अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण, गांवों की सड़क और नाली सफाई कार्य व सामुदायिक स्वच्छता परिसर की सफाई कार्य की सेवाओं के लिए की गई निविदा में अनियमितताएं पाई गई है। इसके बाद लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को पद से हटा दिया गया था।
