CA सदस्यों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस नवाचार शिखर सम्मेलन; CM भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान के भाइयों ने हर राज्य में आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया
जयपुर: CA सदस्यों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस नवाचार शिखर सम्मेलन बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र के पुणे के कार्यक्रम का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि वहां भी राजस्थान के CA कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे. राजस्थान के भाइयों ने हर राज्य में आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया है. CA समाज का ऐसा तबका जिस पर समाज विश्वास करता है.
राष्ट्र निर्माण में आपका बड़ा योगदान है. हमारी पीढ़ियों को इंगित करने वाला और दिशा देने वाला होता है. सीएम ने आगे कहा कि हम काम करते है तो ईश्वर भी हमारा साथ देता है. इस बार हमारे सभी बांध भरे हैं.
