कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से राजस्थान में पहली बार आर्मी डे परेड और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से राजस्थान में पहली बार कई बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। इन उपलब्धियों के लिए झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने राठौड़ का धन्यवाद किया है।
हाल ही में उनके आवास पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जनता ने 15 जनवरी, 2026 को होने वाली पहली आर्मी-डे परेड और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के आयोजन के लिए कर्नल राठौड़ का आभार व्यक्त किया। जनता का कहना है कि ये दोनों आयोजन प्रदेश के गौरव को बढ़ाएंगे और लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करेंगे।
कर्नल राठौड़ ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जनता का स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद ही सबसे बड़ी शक्ति है। राजस्थान में खेल, सेना और विकास कार्यों को नई दिशा देना हमारा संकल्प है। जनता के सहयोग से हम प्रदेश को और आगे ले जाएंगे।” जनता ने उनके नेतृत्व की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे ही जनहितकारी कार्यों की उम्मीद जताई। इस पर कर्नल राठौड़ ने कहा कि जनसेवा और जनहितैषी विकास कार्य उनकी पहली प्राथमिकता हैं।
