सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से रिकॉर्ड गायब, अधिकारी मामले को दबाने में जुटे
भीलवाड़ा। जिला मुख्यालय पर कार्यरत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मे कार्यरत अधिकारियो की लापरवाही से विभाग की महत्वपूर्ण कई पत्रावलियांे के गायब होने की जानकारी सामने आ रही है। विभाग के अधिकारी अपनी लापरवाही को छुपाते हुए पुलिस मे मुकदमा दर्ज कराने से बच रहे है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोटा रोड़ पर संचालित नई दिशाए नशा मुक्ति हाॅस्पीटल का अनुज्ञा पत्र 05 सिंतबर 2024 को समाप्त हो गया था। उससे पूर्व हाॅस्पीटल के निदेशक नरेन्द्र सोनी ने अनुज्ञा पत्र के नवीनीकरण हेतु दस हजार रूपये डिमांड ड्राफ्ट के साथ सम्पूर्ण पत्रावली विभाग मे जमा करवाई थी। जिसके आधार पर तत्कालीन जिला कलक्टर नमित मेहता ने नशा मुक्ति हाॅस्पीटल का वार्षिक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेज दी। मगर सुत्रो के अनुसार विभाग के किसी अधिकारी की लापरवाही के चलते नशा मुक्ति हाॅस्पीटल से जुड़ी पत्रावली कई गायब हो गई, या यु कहे कि गायब कर दी गई। विभाग के अधिकारियो ने बताया कि नशा मुक्ति हाॅस्पीटल से जुडी पत्रावली जयपुर स्थित अतिरिक्त निदेशक को भेजी जा चुकी है। वही जयपुर से सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार विभाग के सहायक निदेशक ने पत्र संख्या आरटीआई/2025/32230 के तहत बताया कि भीलवाड़ा मे संचालित नई दिशाए हाॅस्पीटल के अनुज्ञा पत्र नवीनीकरण संबंधी पत्रावली उन्हे प्राप्त ही नही हुई है। हाॅस्पीटल के निदेशक नरेन्द्र सोनी ने बताया कि अधिकारियो की लापरवाही के कारण उनके हाॅस्पीटल का अनुज्ञा पत्र नवीनीकरण नही हो पा रहा है। जिस पर परेशान होकर उन्होने दिनांक 19.06.2025 को जिला कलक्टर द्वारा आयोजित जनसुनवाई मे परिवाद दर्ज करवाया। उसके उपर भी कोई कार्यवाही नही होने पर राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम-2012 के तहत 18.07.2025 को पुनः संयोजक जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता उप समिति के समक्ष परिवाद दर्ज कराया। उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुनः 21.08.2025 को जिला कलक्टर के समक्ष परिवाद दर्ज कराते हुए कहा कि राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम-2012 की धारा 3 के अंतर्गत दोषी अधिकारियों के खिलाफ शास्ति लगाई जाए, नहीं तो उच्च न्यायालय जोधपुर मे वाद दायर करना पडेगा। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से नाराज होकर विभाग के उपनिदेशक नुतन कुमार शर्मा को डॉट फटकारते हुए एक माह के अन्दर अनुज्ञा पत्र जारी करने को कहा। वही विभाग के उपनिदेशक नुतन कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता मे कमेटी का गठन किया जा चुका है। नरेन्द्र सोनी से दुबारा नये कागजात ले लिए गये है, एक दो दिन मे रिपोर्ट तैयार कर अनुज्ञा पत्र के नवीनीकरण हेतु पत्रावली जयपुर उच्च अधिकारियों को भिजवा दी जाएगी
