विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में लगातार जारी गतिरोध के बीच लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी दलों ने मुख्य चुनाव आयुक्त और बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा किया।
मानसून सत्र के अंतिम दिन भी संसद में हंगामा बरकरार रहा। गुरुवार को मौजूदा संसद सत्र का आखिरी दिन था हालांकि हंगामे के कारण सत्र के आखिरी दिन भी लोकसभा और राज्यसभा दोनों की ही कार्यवाही बाधित हुई थी ।
