हर्षाेल्लास से मनाया 79वां स्वाधीनता दिवस : जलदाय एवं भू जल मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी ने किया ध्वजारोहण
टोंक। जिले में 79वां स्वाधीनता दिवस शुक्रवार को बेहद हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउण्ड में आयोजित किया गया, जहां समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय और भू जल विभाग के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया।
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़ियां मंच से सलामी लेते हुए गुजरीं। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस के बैंडों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाईं। मुख्य अतिथि ने देश के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 52 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गर्व, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक हैं। स्वतंत्रता केवल अधिकार नही, बल्कि यह एक जिम्मेवारी भी है। हमे अपने देश की प्रगति के लिए शिक्षा, अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति की भावना को अपनाना होगा। हम सबका यह दायित्व हैं कि भारत को हर क्षेत्र में आगे बढाएं और इसे सशक्त, समृद्ध और गौरवशाली राष्ट्र बनाएं।उन्होने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक हम सभी को मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना है। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाआंे का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे इसकी सुनिश्चिता करनी है। सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार का मूल मंत्र है। इस मौके पर जलदाय और भू जल विभाग के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई।
समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय छान के छात्र-छात्रों ने सामूहिक देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये। टोंक योगा टीम ने योग प्रशिक्षक मदन गुर्जर के नेतृत्व में योगा ड्रिल एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने योगा टीम व पैरा ओलंपिक खिलाडी धीरज को अपनी ओर से 11-11 हजार रूपए का पुरस्कार दिया। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार और व्याख्याता कुसुमलता विजयवर्गीय ने किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना, विधायक राजेन्द्र गुर्जर, जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल, सीईओ परशुराम धानका, एसडीएम हुकमीचंद रोहलानिया समेत जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यालय पर हुआ झंडारोहण
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने झंडारोहण किया गया।इस अवसर पर पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया,पूर्व1जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना,सतीश चंदेल, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी, बबलू टैंकर,जिला मंत्री हरिराम यादव,नीलिमा आमेरा, रामकिशन गुर्जर, तरुण टिक्किवाल, राधेश्याम चांवला,कार्यालय मंत्री ओमप्रकाश पांडे,कोषाध्यक्ष महेंद्र सिरोठा,प्रवक्ता रत्तीराम पहाड़िया,जुली शर्मा,सह कार्यालय मंत्री शम्भू शर्मा, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव,आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता,हेमंत सैनी, बलवंत मराठा, आरव सिसोदिया,ओमप्रकाश गुप्ता, राधेश्याम साहू, संजय मलिक,अंजली गुप्ता,पार्षद मुकेश सैनी, पंकज पहाड़िया सहित अन्य मौजूद रहे
