राजस्व मंडल में अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार गेरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
जयपुर,15 अगस्त। 79वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राजस्व मंडल में आयोजित समारोह में राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार गेरा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की याद दिलाता है। हमें उनके त्याग और बलिदान से प्रेरित होकर आजादी के मूल्यों को समझना होगा। आज हमें देश की सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए समग्र विकास का संकल्प लेने की जरूरत है।
उन्होंने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मंडल के 10 अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल सदस्य डॉ. महेन्द्र लोढ़ा, अतिरिक्त निबंधक श्री हेमंत स्वरूप माथुर, सहायक निदेशक पवन शर्मा, लेखाधिकारी आबिद अली, प्रोग्रामर भीमराज गुर्जर, सांख्यिकी अधिकारी श्री रमेश दायमा सहित मंडल के विविध शाखाओं के प्रभारी, प्रशासनिक अधिकारी, कार्मिक एवं अभिभाषकगण मौजूद रहे। कार्यकम का संयोजन देवेश बड़ीवाल ने किया। समारोह में राजकुमार बाघमार, एडवोकेट पूजा शर्मा, श्याम पारीक एवं नन्हीं बालिका आराध्या फौजदार ने देशप्रेम के गीत, कविता पाठ एवं वक्तव्य में आजादी की महत्ता को परिभाषित किया। पंकज हेमनानी, श्रेयांश जैन एवं टीम ने सामान्य व्यवस्थाओं का दायित्व निभाया ।
