Independence Day 2025: CM भजनलाल शर्मा बोले- कृषि और उद्योग के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं
जोधपुर: राजस्थान का राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष सूर्यनगरी जोधपुर के ऐतिहासिक बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में पूरे गौरव और गरिमा के साथ आयोजित हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा ने माहौल को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया. समारोह में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को नमन किया.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के गवाह रहे जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस अवसर पर आईपीएस हेमंत कलाल के नेतृत्व में आयोजित परेड का निरीक्षण किया और देश की सेवा में समर्पित बलों को सलामी दी. स्टेडियम के चारों ओर तिरंगे की सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भी ऐतिहासिक बना दिया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ओर राजस्थान का सशक्त कदम भी आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस भारत का सपना देखा था, आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है. उन्होंने देश की सुरक्षा में जुटे सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिसकर्मियों और सामाजिक संगठनों को शुभकामनाएं दीं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों की चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया को यह दिखा चुका है कि हम अपनी रक्षा प्रणाली, तकनीकी अनुसंधान, कृषि, और उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” का उदाहरण देते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य ताकत और संकल्प का प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 15 करोड़ पौधे लगाए हैं और अगले पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण, पेपर लीक पर रोक, और किसानों के लिए नवाचार को राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में बताया. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना और लोकल फॉर वोकल जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान, प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप देश का सबसे विकसित और समृद्ध प्रदेश बनेगा. समारोह में मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजी राजीव शर्मा, डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश उपस्थित रहे.
