जोधपुर को पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश की दो नई सौगात
जोधपुर। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 को जोधपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर जोधपुर के लिए दो नई अत्याधुनिक पहल की जा रही हैं, जिनकी घोषणा पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश द्वारा की गई है।
फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का पहली बार प्रयोग :
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के तहत पहली बार जोधपुर शहर में फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इस अत्याधुनिक प्रणाली के माध्यम से पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया गया है। इसका उद्देश्य समारोह स्थल पर मौजूद किसी भी प्रकार के अवांछनीय तत्वों की पहचान कर समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
स्वागतम’ पोर्टल की लॉन्चिंग :
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के ‘स्वागतम् पोर्टल’ का भी शुभारंभ जोधपुर में किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से अब नागरिकगण किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। इससे जनसुनवाई प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सरल एवं सुलभ बनाया जा सकेगा।
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि इन दोनों पहलों का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देना है। तकनीक के प्रयोग से न केवल पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि जनता का विश्वास भी सुदृढ़ होगा
