#11839
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अजमेर प्रशासन की तारीफ की,बीसलपुर बांध पर तिरंगा रोशनी,पुष्कर के जोगणिया धाम में 15 अगस्त को ही मनेगी जन्माष्टमी,दरगाह के बाहर देशभक्ति के नारों के साथ तिरंगों का वितरण।
अजमेर:13 अगस्त को राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अजमेर के कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पंत ने राजस्थान राइजिंग के तहत हुए एमओयू, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण, राजस्व वसूली के लिए वाणिज्य विभाग, एफएसएल जांच, ई-समन आदि कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने उन अधिकारियों को फटकार लगाई जिनके विभागों में कार्य धीमी गति से हो रहे हैं। लेकिन समीक्षा बैठक में बाद मीडिया से संवाद करते हुए मुख्य सचिव ने अजमेर प्रशासन की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि कलेक्टर लोक बंधु के नेतृत्व में प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है। हाल ही में तारागढ़ पहाड़ी से हटाए गए अतिक्रमण जैसे कार्य उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। लेकिन अजमेर प्रशासन राज्य सरकार की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है।
बीसलपुर बांध पर तिरंगा रोशनी:
अजमेर जयपुर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध पर स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा रोशनी की गई है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध के सभी गेटों को तिरंगा रोशनी से सजाया गया है। बांध रात के समय बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है। बांध के सभी गेटों पर नारंगी, सफेद और हरे रंग की रोशनी सजाई गई है। तिरंगा रोशनी से सजे बांध का फोटो मेरे फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है।
जन्माष्टमी 15 अगस्त को ही:
पुष्कर स्थित जोगणिया धाम में 15 अगस्त को ही जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। धाम के उपासक प्रसिद्ध ज्योषिशाचार्य भंवरलाल जी ने बताया कि कुछ लोग जन्माष्टमी को 16 अगस्त को भी मनाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन पंचांग के अनुसार 15 अगस्त को रात 11 बजकर 50 मिनट अष्टमी की शुरुआत हो जाएगी। चूंकि श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी के दिन ही हुआ, इसलिए जन्माष्टमी का पर्व 15 अगस्त को ही मनाया जाना शास्त्र संगत है। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को 9 बजकर 35 मिनट से नवमी की शुरुआत हो जाएगी, इसलिए जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को मनाना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जन्माष्टमी पर जोगणिया धाम में आकर्षक सजावट की जाएगी। 15 अगस्त को दिनभर भजन कीर्तन होंगे तथा 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9462429453 पर उपासक भंवरलाल जी से ली जा सकती है।
तिरंगों का वितरण:
14 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर देश भक्ति के नारों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। तिरंगा अभियान के संयोजक नवाब हिदायत उल्ला, हाजी मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि प्रतिवर्ष 14 अगस्त को दरगाह के बाहर जायरीन और दुकानदारों को 786 तिरंगे झंडे वितरित किए जाते हैं इसी क्रम इस बार भी झंडों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ऊंटड़ा स्थित मदरसे के बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए। कार्यक्रम में मौलाना अय्यूब कासमी, काज़ी मुनव्वर अली, शब्बीर खान, मौलाना इमरान, गुलजार चिश्ती, पीर नफीस मियां चिश्ती, सलीम सराधना आदि ने तिरंगों का वितरण किया।
