CM भजनलाल शर्मा ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत CMR पर फहराया तिरंगा, कहा- यह अभियान भारतवर्ष में राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ कर रहा
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत CMR पर तिरंगा फहराया है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान सम्पूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ कर रहा है.
सभी प्रदेशवासी भी इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं. तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com पर अपलोड करें.
