बस्सी में सोमवार से शुरू होगी सेक्स-सॉर्टेड सीमेन लैब
जयपुर,। जिले के बस्सी में संचालित सीमन स्टेशन में सोमवार को अपराह्न तीन बजे सैक्स सोर्टेड सीमन तैयार करने वाली अत्याधुनिक लैब का उदघाटन होगा। यह उदघाटन समारोह नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड के चैयरमैन डॉ. मिनेश शाह, राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तथा राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, शासन सचिव, पशुपालन एवं गोपालन डॉ. समित शर्मा, आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्धाज की गरिमामयी उपस्थिति में टोंक रोड, जयपुर स्थित आरसीडीएफ सभागार में आयोजित किया जाएगा।
केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस दौरान बस्सी में एफएसबी के प्रबंधन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। साथ ही अतिथियों द्धारा सैक्स सोर्टेड और पारंपरिक सीमेन उत्पादन के लिए स्थापित सैक्स सोर्टिंग मशीनों का वर्चुअली उदघाटन किया जाएगा। इसके अलावा बांसवाड़ा में डेयरी प्लांट का कार्य पूर्ण करने के लिए एनडीडीबी ऋण की स्वीकृति व बस्सी में बायो गैस प्लांट की स्थापना एवं संचालन हेतु तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
