मुख्य सचिव सुधांश पंत भरतपुर दौरे पर- सपत्नी लगाई गिरिराज जी की परिक्रमा, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने पूंछरी का लौठा मंदिर से प्रारंभ की परिक्रमा,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले के फील्ड विजिट पर हैं सीएस सुधांश पंत
भरतपुर:मुख्य सचिव सुधांश पंत ने पूंछरी का लौठा मंदिर से प्रारंभ की परिक्रमा,डीग के DM उत्सव कौशल व अन्य अधिकारी भी साथ दे रहे परिक्रमा के दोरान, मुख्य सचिव ने श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा अर्चना, मंदिर महंत चन्दु मुखिया ने मुख्य सचिव का साफा बांधकर किया सम्मान, श्रीनाथजी मंदिर परिसर में पंडित राम भूरा शर्मा ने CS को किया श्रीनाथजी का चित्र भेंट, मुख्य सचिव पंत ने मीडिया से बात चीत मे कहा-‘गिरिराज जी परिक्रमा निजी और आध्यात्मिक है, घना में लगातार दूसरे साल पांचना से पानी छोड़ा गया है, आशा करते हैं आने वाले दिनों में पक्षियों से आकर्षण बढ़ेगा, इससे भरतपुर के विकास में चार चांद लगेंगे’
मुख्य सचिव सुधांश पंत देर रात्रि 2 बजे पूंछरी डीग से पहुंचे भरतपुर,भरतपुर बार्डर पर भरतपुर जिला प्रशासन के अफसरों ने किया रिसीव, रात्रि में सर्किट हाउस भरतपुर में किया विश्राम,
सीएस फील्ड विजिट पर, कलेक्टर कमर चौधरी के आवास पर गए सीएस सुधांश पंत
पहले केवलादेव नेशनल पार्क में भगवान भोलेनाथ की सपत्नी करी अराधना, फिर किया पार्क भ्रमण, सीएस फील्ड विजिट पर, कलेक्टर कमर चौधरी के आवास पर गए सीएस, भरतपुर शहर का करेंगे भ्रमण, सीएफसीडी, आरएनएफडी और शहर में बनने वाले फ्लाई ओवर की साइट, किला स्थित बिहारी जी मन्दिर भी जायेंगे सीएस, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले के फील्ड विजिट पर हैं सीएस सुधांश पंत
