अब आठ सर्किलों में हर उपभोक्ता को मीटर रीडिंग से बिल ! ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर कैम्पेन,
जयपुरः जयपुर डिस्कॉम क्षेत्राधिकारी के आठ सर्किलों में अब सभी उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग से बिल जारी होगा. जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने “जीरो डिफेक्टिव मीटर” वाले सर्किलों का दायरा बढ़ाते हुए पांच और सर्किलों को इस श्रेणी में शामिल किया है. डिस्कॉम का दावा है कि इन सभी आठों सर्किलों में आगे कोई भी डिफेक्टिव मीटर होगा, तो उसे एक माह के भीतर ही स्मार्ट मीटर में तब्दील किया जाएगा.
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर और डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा ने इन पांचों सर्किलों के अधीक्षण अभियंताओं को विद्युत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया. जुलाई माह में दौसा, जयपुर जिला वृत्त-(उत्तर) तथा झालावाड़ सर्किल को डिफेक्टिव मीटर मुक्त करने के बाद डिस्कॉम ने अगस्त माह में जयपुर नगर वृत्त-उत्तर एवं दक्षिण, कोटा, बून्दी तथा बारां सर्किल को भी जीरो डिफेक्टिव मीटर सर्किल करने में कामयाबी हासिल की है. इसी के साथ कोटा जोन प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगमों में पहला जोन बन गया है जिसके सभी सर्किल डिफेक्टिव मीटर मुक्त कर दिए गए हैं. इस मौके पर ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने सभी पांचों सर्किल अधीक्षण अभियन्ताओं को ल बधाई दी. चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा भी इस अवसर पर मौजूद थीं.
डिस्कॉम के दस शेष सर्किल भी जल्द होंगे डिफेक्टिव मीटर मुक्त
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने अभियंताओं पर जताया भरोसा
उन्होंने अजमेर एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगमों को भी दिए निर्देश
सभी सर्किलों को डिफेक्टिव मीटर मुक्त बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाने के निर्देश
इस दौरान चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा ने दी जानकारी
लम्बे समय तक मीटर खराब रहने से बिलिंग और राजस्व की आर्थिक होती है हानि
इस समस्या के निराकरण के लिए डिफेक्टिव मीटर मुक्त सर्किल की योजना बनाई गई
इसके तहत पांचों सर्किलों में 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2025 तक 72979 खराब मीटर बदले
इनमें जयपुर नगर वृत्त-उत्तर में सर्वाधिक 28300, जयपुर नगर वृत्त-दक्षिण में 23018,
कोटा वृत्त में 12489, बून्दी वृत्त में 6939 तथा बारां सर्किल में 2233 खराब मीटर बदले गए हैं
इससे पहले जुलाई माह में दौसा वृत्त में 9 हजार 139, जेपीडीसी नॉर्थ में 17 हजार 885 तथा
झालावाड़ सर्किल ने विभिन्न श्रेणियों में 1585 खराब मीटर बदले गए
दो माह तक डिफेक्टिव मीटर तो बिल में 5 फीसदी की छूट
जयपुर डिस्कॉम के मीटर डिफेक्टिव नियमों से जुड़ी खबर
नियमानुसार यदि मीटर 2 माह से अधिक समय तक डिफेक्टिव रहता है
तो निगम को विद्युत शुल्क का 5 प्रतिशत छूट उपभोक्ता को प्रदान करनी होती है
साथ ही, मीटर खराब होने से औसत उपभोग के आधार पर विद्युत बिल जारी करना पड़ता है
यदि वास्तविक उपभोग औसत से कम रहता है तो उपभोक्ताओं की शिकायतें बढ़ती हैं और
वास्तविक उपभोग अधिक होने पर निगम को आर्थिक हानि होती है
साथ ही, वास्तविक उपभोग से बिलिंग नहीं होने के कारण
लोसेज की गणना भी नहीं हो पाती
जयपुर डिस्कॉम के प्रयासों से “जीरो डिफेक्टिव मीटर” वाले सर्किलों का बढ़ता दायरा
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने अभियंताओं को किया सम्मानित
कोटा जोनल मुख्य अभियन्ता गजेन्द्र सिंह बैरवा, जयपुर नगर वृत्त-उत्तर अधीक्षण अभियन्ता अशोक रावत, नगर वृत्त-दक्षिण अधीक्षण अभियन्ता अनिल टोडवाल, कोटा अधीक्षण अभियन्ता एस.सी जांगिड़,
बून्दी अधीक्षण अभियन्ता की ओर से आर.के बैरवा तथा बारां के अधीक्षण अभियन्ता एन.एम बिलोटिया ने यह प्रमाण पत्र प्राप्त किए
इस मौके पर ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इन आठों सर्किल में कोई भी मीटर खराब होगा, वहां अगले एक माह के भीतर सही मीटर लगाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि डिफेक्टिव मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर ही लगाया जाए, ताकि मैनपावर की बचत हो सके.
