कोटा पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौत्तम ने जवाहर नगर थाने का
किया निरीक्षण,बेहतर पुलिसिंग और नवाचारों के प्रयास पर दिया जोर,नई एसपी ने थाना परिसर मे किया पौधारोपण.
कोटा:कोटा पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौत्तम ने थाना जवाहर नगर का पहली बार निरीक्षण किया,
कोटा की नवनियुक्त एसपी तेजस्विनी गौतम का यह पहला निरीक्षण था, निरीक्षण के दोरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, वृत्ताधिकारी प्रथम योगेश शर्मा, थानाधिकारी
जवाहर नगर राम लक्ष्मण गुर्जर मौजूद रहे। कंप्यूटिंग पुलिस को मजबुत बनाने हतेु CLG मेम्बरो से
संवाद किया गया,उन्होंने जवाहर नगर क्षेत्र की समस्याएँ सुनी । जवाहर नगर थाना परिसर मे पौधा रोपण किया,
उन्होंने क्राइम रूम, हवालात आदि का निरीक्षण किया, थाने मे मौजूद स्टाफ से बातचीत कर एरिया की जानकारी ली, साथ ही बेहतर पुलिसिंग के प्रयास करने पर जोर दिया,
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी यादव ने मीटिंग के दोरान पुलिस के आमजन से अच्छे व्यवहार और पारदर्शिता पर जोर दिया,
