मालपुरा में लगातार 12 घंटे रिमझिम बारिश से शहर की सड़कें बदहाल
गड्ढे,कीचड़ से चलना हुआ दूभर, 45 मिमी हुई बरसात
मालपुरा। क्षेत्र में गुरुवार को सुबह सात बजे से लगातार 12 घंटे चली रिमझिम बरसात से 45 मिमी पानी की आवक दर्ज की गई। दिनभर लगातार बरसात होने के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।
रिमझिम बारिश से शहरी क्षेत्र की सड़कों पर गढ्ढे ओर कीचड़ भर जाने के कारण लोगो का चलना दूभर हो गया। खासतौर से व्यास सर्किल से गांधीपार्क ओर मानक चोक तक सड़क पर हुए सेकड़ो गड्ढे दुर्घटना का पर्याय बन गए। यही हाल डाक बंगले से डेयरी चौराहा ओर बस स्टैंड रोड तथा ट्रक स्टैंड के रास्ते का है।
आश्चर्य तो यह है कि बरसात से सड़कों की इतनी बदतर स्थिति के बावजूद ना तो नगरपालिका द्वारा सुध ली जा रही है ना ही पीडब्लूडी या आर एस आर डी सी रास्तो को सुधार के टैम्परेरी चलने लायक बना रही है। यह हालत तो तब है जबकि यह कैबिनेट मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है। मजे की बात तो ये है कि व्यास सर्किल से बृजलाल नगर के रास्ते पर एसडीएम के निवास के पास पानी निकासी का बड़ा नाला बंद होने से बरसात का पानी सड़क के ऊपर से कई दिनों तक बहता रहता है जिससे नागरिकों को आने जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निकासी के नाले की सफाई नही की जा सकी।यहां पानी लगातार बहने से सड़क टूट गई। शहर के जयपुर रोड पर बसी आवासीय कॉलोनियों की हालत इससे भी अधिक खराब है जहां निकलता ही नही घरों के आसपास ही भरा रहता है। यही दशा बृजलाल नगर की है
