कल कोटा शहर के इन इलाकों मे नही हो सकेगी पेयजल आपूर्ति ,बरसाती नाले के निर्माण होने से दादाबाड़ी फीडर रहेगा बंद,जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक जैन ने दी जानकारी..
कोटा: जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक जैन ने बताया दादाबाड़ी चौकी क्षेत्र में आर.ए.सी. के सामने हनुमान बस्ती की मुख्य वितरण पाइप लाइन पर बरसाती नाले का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जा रहा है, जलदाय विभाग की पाइप लाइन बीच में आ जाने के कारण पाइप लाइन को बेण्ड लगाकर उठाए जाने का कार्य कल 1 अगस्त को किया जायेगा ।
इसलिए 1 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का दादाबाड़ी फिडर का शट डाउन लिया जायेगा एवं इससे दादाबाड़ी एवं दादाबाड़ी विस्तार योजना, जवाहर नगर, किशोरपुरा, अधरशीला, वफ्फ नगर, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, शक्ति नगर इत्यादि क्षेत्रों में उक्त समय में पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी और शाम को भी सप्लाई कम जल दबाव हो सकेगी, सहायक अभियंता अभिषेक जैन ने बताया की 2 अगस्त से पेयजल सप्लाई सामान्य रूप से की जावेगी।
