कोटा: दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दरा में चौबीसों घंटे रोड रिपेयर टीम रहेगी तैनात, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए कई अहम निर्णय
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। इसमें एसई जेपी गुप्ता ने विभिन्न विभागों की ओर से पूर्व एजेंडा बिंदुओं पर की गई प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में कलेक्टर ने दुर्घटनाओं की रोकथाम, अधोसंरचना विकास और यातायात व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बालवाहिनी में क्षमता से अधिक बच्चे होने पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में कलेक्टर समारिया ने निर्देश दिए कि किसी भी बालवाहिनी में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना उनकी सुरक्षा से गम्भीर खिलवाड़ है। इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल प्रशासन व वाहनों के चालकों को पूर्णतया जिम्मेदार मानते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर और चालक का सम्पर्क विवरण सहित डेटाबेस तैयार किया जाए, ताकि समय-समय पर उन्हें यातायात नियमों एवं सुरक्षा सम्बंधी प्रशिक्षण दिया जा सके।
सड़क डिजाइन, जलभराव समाधान और डिवाइडर निर्माण पर विशेष निर्देश
बैठक में जानकारी दी गई कि अनंतपुरा स्थित गोमती धर्मकांटा तिराहे पर स्पीड ब्रेकर और बोर्ड का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सीआरआरआई नई दिल्ली द्वारा चौराहे का सर्वे किया गया है। इस पर कलेक्टर समारिया ने निर्देश दिए कि सर्वे रिपोर्ट के बाद डिजाइन को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने अंडरपास व अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों के स्थायी समाधान के लिए विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसमें डिजाइन से लेकर क्रियान्वयन तक सभी पहलू शामिल हों। दरा क्षेत्र में लम्बी दूरी तक डिवाइडर लगाए जाने व उनकी दूरी घटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग समन्वय कर कार्य शीघ्र पूर्ण करे। साथ ही गड्ढों को भरने और सड़क सुधार कार्यों के लिए चौबीसों घंटे एक रेस्पॉन्स टीम तैनात करने के निर्देश भी दिए।
दुर्घटना स्थलों पर तत्काल सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित किया जाए
बैठक में आरकेपुरम थाने के पास हाईवे स्लिप लेन कट को स्थायी रूप से बंद करने की जानकारी दी गई। जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसात के दौरान शहर में उत्पन्न ट्रेफिक जाम की समस्या को देखते हुए कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों की तुरंत अस्थायी मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। कोटड़ी चौराहे पर हाल ही में हुई दुर्घटनाओं के मद्देनजर कलेक्टर ने पुलिस, केडीए व पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। हेलमेट अनिवार्यता, दोपहिया पर दो से अधिक सवारी की रोकथाम एवं ट्रेफिक नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के निर्देश भी जारी किए।
आवारा मवेशियों से दुर्घटनाओं की रोकथाम व मीडियन कटिंग पर निर्देश
बैठक में कलेक्टर समारिया ने निर्देश दिए कि सड़क पर घूमते आवारा पशुओं की टक्कर से दुर्घटना रोकने के लिए उनके सींगों पर रेडियम कॉलर लगवाए जाएं। साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिवेदन दे कि साप्ताहिक रूप से कितने आवारा मवेशी पकड़े गए। मीडियन में लगे पौधों की नियमित कटाई व अंडरपास जलभराव पर अस्थायी समाधान के लिए श्रमिकों और मशीनों की तैनाती के निर्देश दिए गए।
सिटी बस स्टेंड का स्थान जल्द चिह्नित करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर समारिया ने नगर निगम को निर्देश दिए कि परमिटधारी बसों के लिए तय स्थान चिह्नित करें। बैठक में बताया गया जून 2025 तक नो पार्किंग में खड़े 9109 वाहनों और 125 बसों पर की कार्रवाई की गई है।टनल और हाईवे प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग तेज करने के निर्देश
बैठक में बताया गया कि मुकुंदरा टनल का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और इसे फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस पर कलेक्टर ने गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अंडरपास जलभराव, मीडियन पौध कटाई, कैथोड़ी गांव में अस्थायी अतिक्रमण हटाने जैसी गतिविधियों की लगातार निगरानी व क्रियान्वयन पर भी निर्देश दिए गए।
हेंगिंग ब्रिज क्षेत्र में चेकिंग व्यवस्था व संकेतक अनिवार्यता पर बल
बैठक में कलेक्टर समारिया ने निर्देश दिए कि उड़नदस्ते वाहनों की चेकिंग ब्रिज के आगे नहीं बल्कि पास में ही करें, ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों से जहां भी दूसरी सड़क मिलती है, वहां संकेतक, रिफ्लेक्टर व स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत हों। उन्होंने टोल प्लाजा पर सभी आवश्यक सहायता नम्बर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में आमजन को तत्काल मदद मिल सके। हिट एंड रन मामलों की रिपोर्टिंग को लेकर आमजन को जागरूक किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन को यह जानकारी दी जाए कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना की स्थिति में रिपोर्ट दर्ज कराना जरूरी है, जिससे उन्हें बीमा, प्रशासनिक और सरकारी सहायता प्राप्त हो सके।
पेंशन सत्यापन कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करें
पेंशन वेरीफिकेशन से सम्बंधित बैठक में कलेक्टर समारिया ने निर्देश दिए कि सभी सत्यापन अधिकारियों को ड्यू लिस्ट सौंपी जाए और दैनिक लक्ष्य निर्धारित कर नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगामी 15 अगस्त तक पूर्ण होना चाहिए।
हरियालो राजस्थान अभियान को जनआंदोलन बनाएं
हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को अधिकतम पौधरोपण के निर्देश दिए और कहा कि जियो टैगिंग के लिए सभी को प्रशिक्षण दिलवाया जाए। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों और आमजन की भागीदारी से जन आंदोलन का रूप देने के निर्देश भी दिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी बेसमेंट में लाइब्रेरी न चलाई जाए।
अतिवृष्टि के मद्देनजर कलेक्टर समारिया ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जर्जर भवनों की सूची तैयार कर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि शहर में किसी भी बेसमेंट में पुस्तकालय न चलाया जाए। जर्जर भवनों को नोटिस जारी कर खाली कराया जाए और वहां के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए।
बैठक में एसपी ग्रामीण सुजीत शंकर, डीएफओ अपूर्व श्रीवास्तव, एडीएम सिटी अनिल सिंघल, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, एसई जेपी गुप्ता, केडीए सचिव कुशल कोठारी, नगर निगम आयुक्त अनुराग भार्गव व अशोक त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग से संयुक्त निदेशक सविता कृष्णिया सहित स्वास्थ्य, परिवहन, एनएचएआई एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
