मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर, कई केंद्रीय मंत्रियों से होगी मुलाक़ात
जयपुर/दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर बाद राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। अपने एकदिवसीय दौरे में वे केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भजनलाल शर्मा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात कर राज्य में बिजली आपूर्ति, उत्पादन और ग्रिड प्रबंधन से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। राजस्थान में ऊर्जा आवश्यकताओं की बढ़ती मांग और भविष्य की योजनाओं को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है।
इसके बाद वे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात कर राज्य के वित्तीय मसलों, जीएसटी क्षतिपूर्ति, केंद्रीय सहायता और बजटीय समर्थन जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
मुख्यमंत्री की केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सी.आर. पाटिल से भी बैठक प्रस्तावित है, जिसमें ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने संबंधी राज्य की मांग पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस योजना से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को स्थायी पेयजल और सिंचाई सुविधा मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा राजस्थान को केंद्रीय योजनाओं और सहायता से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
