राजस्थान में 34 आईपीएस अफसरों का तबादला : जयपुर पुलिस कमिश्नर बने सचिन मित्तल, दिनेश एमएन को एटीएस, गोविंद गुप्ता बने एसीबी के डीजी
जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित कई डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों के पद बदले गए हैं। पांच अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का तबादला एडीजी पुलिस कार्मिक के पद पर किया गया है। उनकी जगह सचिन मित्तल को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। सचिन मित्तल पहले एडीजी पुलिस कार्मिक के पद पर कार्यरत थे। अब वे राजधानी की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन को एडीजी, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) जयपुर का प्रभारी बनाया है। दिनेश एमएन अपने सख्त प्रशासनिक रुख और अपराध नियंत्रण के अनुभव के लिए जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति को राज्य में बढ़ते संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
विशाल बंसल, जो अब तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर कार्यरत थे, को एडीजी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) बनाया गया है। एसओजी के पास पेपर लीक, भर्ती परीक्षा घोटालों और संगठित अपराधों से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा होता है। विशाल बंसल अब इन संवेदनशील मामलों की निगरानी करेंगे।
वी.के. सिंह का तबादला एडीजी एसओजी-एटीएस से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पद पर किया गया है। उनके कार्यकाल में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 सहित कई पेपर लीक मामलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी। अब उन्हें पूरे राज्य की कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
1993 बैच के आईपीएस अधिकारी गोविंद गुप्ता को डीजी, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के पद पर नियुक्त किया गया है। हाल ही में जेल विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालों के बीच उन्होंने जेल डीजी रहते कई सख्त कदम उठाए थे। अब उन्हें भ्रष्टाचार-रोधी एजेंसी की कमान सौंपी गई है।
संजय अग्रवाल, जो अब तक डीजी इंटेलिजेंस के पद पर थे, को डीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अग्रवाल को डीजीपी पद के लिए भी प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। अब उन्हें राज्य की शांति और सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
आनंद श्रीवास्तव को डीजी, स्पेशल ऑपरेशंस और अशोक राठौड़ को डीजी, जेल नियुक्त किया गया है। वहीं, 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पालीवाल को डीजी, प्रशिक्षण एवं यातायात में लगाया गया है। पालीवाल इससे पहले टेलीकॉम और ट्रैफिक विभाग में सेवाएं दे रहे थे।
राजधानी जयपुर में पहली बार विशेष पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशंस) का पद सृजित किया गया है। इस नए पद पर राहुल प्रकाश को नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले जयपुर आईजी के पद पर कार्यरत थे। इस पद का उद्देश्य राजधानी में फील्ड ऑपरेशंस और त्वरित कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाना है।
सरकार ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। संजय कुमार अग्रवाल को डीजी, पुलिस हाउसिंग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। बीजू जॉर्ज जोसफ को एडीजी, पुनर्गठन एवं नियम, वी.के. सिंह को एडीजी, साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं, अजयपाल लांबा को आईजी, रेलवेज और साइबर क्राइम तथा अजय सिंह को आईजी, इंटेलिजेंस का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इस व्यापक फेरबदल को सरकार के उस प्रयास के रूप में देखा जा रहा है जिसके तहत कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने, भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जयपुर और राज्य स्तर पर जिम्मेदारियों में बदलाव से यह साफ है कि सरकार अब पुलिसिंग को अधिक जवाबदेह और परिणाममुखी बनाने की दिशा में काम कर रही है।
